अल्मोड़ा:शैलजा छात्रा – छात्रावास में मनोवैज्ञानिक परामर्श सत्र का आयोजन, तनाव व द्वंद पर हुई चर्चा

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर के शैलजा छात्रा छात्रावास में एक मनोवैज्ञानिक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया ।  इस सत्र में चर्चा का शीर्षक  किशोरावस्था की बालिकाओं में तनाव द्वंद व समायोजन  संबंधी समस्याओं, मानसिक स्वास्थ्य तथा इन समस्याओं का समाधान रहा ।

इन विषय पर हुई चर्चा

इस मनोवैज्ञानिक सत्र में परामर्श के रूप में डॉ गुंजन देवलाल द्वारा बालिकाओं से उनकी मनोवैज्ञानिक समस्याओ पर चर्चा की गई।  जिसके अंतर्गत उनकी शैक्षिक समस्याओं, परीक्षा का तनाव, आदि पर भी चर्चा की गई।  छात्राओं से उनके भावी जीवन के विषय में चर्चा की गई । छात्राओं द्वारा डॉ गुंजन के समक्ष विभिन्न प्रकार के द्वंदों के समक्ष प्रश्न किए । जिनके उन्होने बहुत  सहजता के साथ तार्किक उत्तर दिए । डॉ गुंजन द्वारा छात्राओं के उनके द्वंदों के विषय में भी बातचीत की गई । स्वयं की कमियों को पहचान कर उन्हें किस प्रकार से दूर किया जाए इस संबंध में सुझाव दिए गए । छात्राओं द्वारा मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के संबंध में प्रश्न किए गए। जिनके संबंध में डॉ गुंजन के द्वारा कार्यकारी सुझाव दिए गए। 

60 छात्राओं ने किया प्रतिभाग

परामर्श सत्र में 60 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परामर्श सत्र में डॉ. नीलम अधीक्षिका शैलजा छात्रा छात्रावास तथा मैट्रन जानकी बिष्ट उपस्थित रहे।