March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: सड़क दुर्घटना में देहरादून के प्रवक्ता की मौत, सालभर पहले जताई थी नेत्रदान की इच्छा

 1,877 total views,  4 views today


उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है।  यहां सड़क हादसे में देहरादून के प्रवक्ता की मौत हो गई।

सड़क हादसे में प्रवक्ता की मौत-

जानकारी के अनुसार थाना मलपुरा के न्यू दक्षिणी बाईपास पर रविवार दोपहर को प्रवक्ता की कार का अगला बायां टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सामने खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में प्रवक्ता की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान राजस्थान के जिला जयपुर में थाना श्यामनगर के 69 शांतिनगर निवासी दीपेश कुमार (33) पुत्र श्रवण कुमार उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज देहरादून में प्रवक्ता के रूप में हुई है।

पति की इच्छा पूरी करेगी पत्नी-

इस घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी ने बताया कि करीब सालभर पहले दीपेश ने मृत्यु पश्चात नेत्रदान की इच्छा जताई थी। जिसके बाद पत्नी पति की इस इच्छा को पूरा करने में जुट गयी है।जाता