उत्तराखंड में मंकीपॉक्स वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पूरे देश में अभी भी कोरोना का असर‌ बना हुआ है। ऐसे में अब देश में मंकीपॉक्स वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है। जिसके बाद उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इस संदर्भ में एडवाइजरी जारी कर दी है।

एडवाइजरी जारी-

जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, मंकीपॉक्स से संक्रमित या संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति भी अपनी जांच कराएं। सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों को चिन्हित अस्पतालों में तब तक पृथक (आइसोलेट) किया जाएगा। जब तक कि संबंधित व्यक्ति के सभी घावों पर त्वचा की नई परत नहीं बन जाती है। इलाज कराने वाले चिकित्सक के आइसोलेशन समाप्त करने का निर्णय लेने पर ही मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। मंकीपॉक्स के लक्षण वाले संदिग्ध मरीज आइडीएसपी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) के जिला सर्विलांस अधिकारी की निगरानी में रहेंगे। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।