अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित “आओ हम सब योग करें” अभियान जारी है ।
होली एंजेल पब्लिक स्कूल में कराया जा रहा योगाभ्यास
इसी अभियान के तहत 21 मई से 21 जून तक चलाए जा रहे योग अभियान में केंद्र होली एंजेल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में हॉस्टल के बच्चों को प्रशिक्षिका ममता किरोला द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है ।
योग को लेकर बच्चे उत्सुक
जिसमें बच्चों को आसान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम व ध्यान कराया जा रहा है । यहां बच्चों को निद्रासन,
मंडूकासन और उत्तान मंडूकासन बहुत खूब लग रहे हैं । साथ ही सब बच्चों में योग को लेकर उत्सुकता भी काफी दिख रही हैं ।