मौसम अपडेट:‌ भीषण गर्मी का कम होगा असर, झमाझम बारिश के आसार, जानें अल्मोड़ा का हाल

उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। वहीं मई में प्री-मानसून की बारिश समय-समय पर खूब बरसती रही, लेकिन जून का पहला हफ्ता सूखा बीता।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

गर्मी से तप रहे मैदान और पहाड़ों में प्री मानसून की सक्रियता से झमाझम बारिश के आसार हैं जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। राज्य में 20 जून तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद भी जताई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में मध्यम से तेज बरसात के साथ ही झौंकेदार हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है। वे जिले हैं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज हवाओं के भी चलने की संभावना है।

अल्मोड़ा में रहेगी धूप-

आज अल्मोड़ा जिले में मौसम शुष्क रहेगा। बीते गुरुवार को सुबह से उमस भरी धूप रही।