March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें (17 जून, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने के लिए विश्व दिवस)

◆ देशव्यापी कोविड रोधी टीकाकरण के तहत अब तक 195 करोड़ 81 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज 13 लाख से अधिक टीके लगाए गए।

◆ जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन हैलिकॉप्‍टर बुकिंग सेवा के पोर्टल की शुरूआत की।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मुख्य सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आज समाप्‍त होगा।

◆ प्रधानमंत्री शनिवार को पावागढ़ पहाड़ी पर श्री कालिका माता के पुनर्विकसित मंदिर का शुभारंभ करेंगे।

◆ ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण उद्यमिता संस्‍थान को फर्जी संगठन बताया है। ग्रामीण उद्यमिता संस्‍थान झूठा दावा करता रहा है कि व‍ह ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्‍वावधान में काम करने वाला संगठन है।

◆ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने वैश्विक मुद्दों के समाधान के लिए बहुपक्षीय प्रणाली में तत्काल सुधार पर बल दिया।

◆ भारतीय पैरा भारोत्तोलक मनप्रीत कौर और परमजीत कुमार ने कल दक्षिण कोरिया में विश्‍व पैरा पावर लिफ्टिंग की एशिया ओशियाना ओपन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीते।

◆ कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल देर रात दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 12 जून से कोविड से जुड़ी दिक़्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

◆ कांग्रेस ने जयराम रमेश को सोशल और डिजिटल मीडिया सहित संचार, प्रचार और मीडिया का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया।

◆ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मेरे बारे में कई लोग बोलते हैं कि मैं नमाज़ पढ़ती हूं, मैं नमाज़ नहीं पढ़ती मैं इफ्तार में जाती हूं… जहां सभी धर्म के लोग मिल कर जाते हैं इसमें असुविधा क्या है? मैं जब दुर्गा पूजा में जाती हूं तब तो कुछ नहीं कहते है।

◆ स्कूल और साक्षरता विभाग ने कहा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) रक्षा प्राधिकरण के साथ समन्वय में एक कार्यक्रम स्थापित कर रहा है जिसमें 10वीं पास ‘अग्निवीरों’ के लिए शिक्षा जारी रखने और अनुकूल पाठ्यक्रम विकसित कर 12वीं का प्रमाणपत्र प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा।

◆ जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने यूपी सरकार को आदेश दिया है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी किए बिना किसी भी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की कोई कार्रवाई ना हो। इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी।

◆ ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का मुंबई में निधन हो गया। वह 91 साल की थीं।

◆ सऊदी अरब सरकार राजधानी रियाद की दुकानों से इंद्रधनुषी रंग के खिलौने, कपड़े, टोपी और पेंसिल आदि को जब्त कर रही है क्योंकि सऊदी सरकार का मानना है कि ये रंग समलैंगिकता को बढ़ावा दे रहे हैं।