अल्मोड़ा: शराब पीकर सवारी टैक्सी सूमो व मालवाहक पिकप चलाने पर 02 चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

यहां पुलिस ने दो व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाने पर दो चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया है । 

टाटा सूमो सवारी टैक्सी को रोककर चैक किया गया

चैकिंग अभियान  के अंतर्गत दिनांक 21.06.2022 को राजेन्द्र सिह बिष्ट थानाध्यक्ष द्वाराहाट के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग अभियान थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा चौखुटिया रोड पैट्रोलपम्प के पास वाहन संख्या UK07TA 7342 टाटा सूमो सवारी टैक्सी को रोककर चैक किया गया, जिसे चालक देवेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र बलवन्त सिंह निवासी खिमसर पो० रामरा तल्ला तह0 गैरसैण चमोली शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ पाया गया, जिसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर, वाहन को सीज किया गया।

एक अन्य चालक गिरफ्तार

चैकिंग के दौरान उ०नि० श्री संतोष कुमार देवरानी द्वारा घटगाड़ द्वाराहाट में वाहन संख्या UK01A-0686 पिकप को रोककर चैक किया गया, जिसे चालक नन्दन सिंह बिष्ट उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी बनौलिया रानीखेत शराब के नशे में चलाता हुआ पाया गया जिसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर, वाहन को सीज किया गया ।