अल्मोड़ा:युवाओं के लिए निःशुल्क “दिशा” रंग कार्यशाला का आयोजन, इस दिन से हो रहा शुरू, जानें

अल्मोड़ा शहर के युवाओं के लिये निःशुल्क “दिशा” रंग कार्यशाला का आयोजन 25 जून 2022 से 05 जुलाई 2022 तक विहान समाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा एवं श्री लक्ष्मी भण्डार हुक्का कल्ब, अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना है।

स्थिति समान्य (ठीक) होने के कारण कर्याशाला का आयोजन श्री लक्ष्मी भण्डार हुक्का कल्ब में किया जाना है

अल्मोडा में रंगमंच को बढ़ावा देने हेतु विगत 30 वर्षों से लगातार युवा रंग कर्मियों के लिये “दिशा” रंग कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहा है किन्तु पूर्व 2 वर्षो से कोविड-19 के कारण कार्यशाला: ऑनलाइन की गई जो ओर वर्षों के बराबर प्रभावी नहीं रहीं। इस समय की स्थिति समान्य (ठीक) होने के कारण कार्यशाला का आयोजन श्री लक्ष्मी भण्डार हुक्का कल्ब में किया जाना है।

इन विषयों के बारे में दी जाएगी जानकारी

कार्यशाला में युवारंग कर्मीयों को योगा, मेडिटेशन, गाइड एण्ड मूमैन्ट, थिएटर एक्साइज ड्रामा, फिल्म निर्माण परिचय, स्क्रिप्ट लेखन परिचय, सिनेमैटोग्राफी परिचय, फिल्म संपादन परिचय, फिल्म संगीत और ध्वनि प्रभाव फिल्म अभिनय की तकनीक विस्तार पूर्वक, क्रिएटिव आर्ट, लोक नृत्य लोक संगीत, कोरस गायन आदि विषय के विशेषज्ञों के द्वारा सिखाया जाएगा।