उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। 28 या 29 जून को प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग ने यहां कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। आज मंगलवार 28 जून को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी देहरादून में वैसे तो आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन कुछ इलाकों में गर्जना संग बारिश की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में मौसम की गतिविधि तेज हो रही है। इसे मानसून आने का संकेत माना जा सकता है, हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा सही समय पर की जाएगी।
अल्मोड़ा में बारिश के आसार-
आज अल्मोड़ा जिले में बारिश के आसार हैं। बीते सोमवार को सुबह बादल लगे रहे। जिसके बाद धूप रही।