उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देहरादून की अंजना थापा का भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन हो गया है। इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
अंजना का भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन-
देहरादून के गलज्वाड़ी, इंदिरानगर निवासी मन बहादुर थापा की बेटी अंजना थापा ने अपनी लगन और मेहनत से यह साबित कर दिया है। देहरादून की अंजना थापा ने दो महीने के कठिन कैंप को सफलता से पूरा करने के बाद भारत की अंडर 20 महिला फुटबाल टीम में जगह बना ली है। अंजना के पिता गढ़ी कैंट में सब्जी की ठेली लगाते हैं। अंजना थापा का चयन भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम (अंडर 20 ) में हुआ है।