2,802 total views, 2 views today
उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज, कोरोना के कुल 16
नए मामलें दर्ज किये । अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 138 हो गयी है । कोरोना के चलते अब तक 7412 लोगों की जान चली गई हैं ।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344487 हो गया है । जिनमें 330761 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं । आज 17 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।
जिलों में आये इतने केस
देहरादून 8, हरिद्वार 1, नैनीताल 3, अल्मोड़ा 2, पिथौरागढ़ 1, चमोली 1 नया संक्रमित मिला है ।
More Stories
अल्मोड़ा: एक सितंबर से शुरू होगा नंदा देवी मेला, दो को करेंगे कदली वृक्ष को आमंत्रित
अल्मोड़ा: जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से बुझी आग
अल्मोड़ा: चितई के पास मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस