उत्तराखंड: भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड सचिवालय की पुरुष टीम ने चौथा‌ स्थान पाकर जीती ट्राफी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। भोपाल में मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता आयोजित हुई।

उत्तराखंड चौथे स्थान पर रही-

जिसमें उत्तराखंड सचिवालय की पुरुष टीम ने चौथा स्थान पाकर फेयर प्ले ट्रॉफी जीती है। जिसमें कांस्य पदक के मैच में दिल्ली सचिवालय से पराजित होकर उत्तराखंड टीम को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। उत्तराखंड टीम के कप्तान व उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि उत्तराखंड सचिवालय की टीम ने अपने पूल में छत्तीसगढ़ और राजस्थान को हराकर शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।