उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को भिक्षावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने दिए निर्देश-
जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने भिक्षावृत्ति करने और कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों से आमजन को भिक्षा न देने के प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कानून अपना काम करेगा तथा जहां भी भिखारी मिलेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।