अल्मोड़ा: बिड़ला मेमोरियल स्कूल के कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन जारी, कहा न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन

अल्मोड़ा: जीडी बिड़ला मैमोरियल स्कूल कर्मचारी संघ के बनैर तले बिना नोटिस दिए विद्यालय से निकालें गए 34 कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को आठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान स्कूल परिसर में कर्मचारियों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नौकरी से निकालें गए सभी कर्मचारियों की सेवाओं को बहाल करने की मांग की हैं।

अचानक नौकरी के चले जाने से सभी कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया

वक्ताओं ने कहा कि अचानक नौकरी के चले जाने से सभी कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया हैं जिससे कर्मचारियों के सामने परिवार के भरण पोषण सहित तमाम दिक्कतें खड़ी हो गई है। सभी मौजूद कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द प्रबंधन द्वारा उनकी सेवाएं बहाल नहीं की गई तो सभी कर्मचारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

ये रहे मौजूद

धरना प्रदर्शन करने वालों में दिनेश चंद्र उपाध्याय, आलोक रंजन, डुंगर सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह कुवार्बी, विष्णु सिंह रावत, बाल किशन, नारायण सिंह बिष्ट, जगदीश कुमार सहित तमाम कर्मचारी शामिल रहे।