ऋषिकेश में हादसा: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, राहत-बचाव कार्य में लगी एसडीआरएफ टीम

ऋषिकेश से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आज सुबह 5:30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर एक कार नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा आज सुबह कौडियाला के पास हुआ।

बदरीनाथ हाईवे पर नदी में गिरी कार-

जानकारी के अनुसार नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी ली गई तो वाहन पंकज शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ का निकला। उन्‍होंने बताया गया कि उक्त गाड़ी को उनके चाचा निखिल पुत्र दिनेश कुमार निवासी शास्त्री नगर मेरठ लेकर गए थे। वाहन में कितने लोग थे इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। ‌वही इस घटना की सूचना पर एसडीआरएफ ब्यासी की टीम मौके पर है और राहत बचाव कार्य में लगी है। बताया जा रहा है कि कार नदी में डूब गई है जो दिखाई नहीं दे रही है। वहीं टीम को घटनास्थल पर बैग व कुछ सामान मिला है, जिसके आधार पर हादसे की आशंका है। टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। फिलहाल अभी बचाव कार्य जारी है।