अल्मोड़ा: जिला जज अरविंद नाथ त्रिपाठी द्वारा पारित आदेश मे क्लेमेन्ट को 15,33,632, क्षतिपूर्ति की धनराशि
New India Insurance Company को एक माह के अन्दर अदा करने के आदेश पारित किये गये थे।
सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत-
क्लेमेन्ट किरण भंडारी द्वारा बताया गया कि उनके मृतक पति देवेन्द्र भण्डारी की दिनांक 29/7/2020 को समय 6 बजे द्वाराहार से बग्वालोपोखर को जाते वक्त ट्रक द्वारा तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से मृत्यु हो गई थी, जिसके लिए क्लेमेन्ट द्वारा एक क्लेम याचिका अपने अधिवक्ता के माध्यम से पंकज बजेठा, भगवती प्रसाद पन्त, दीप चन्द्र जोशी के माध्यम से याचिका माननीय मोटर दुर्घटना दावा आधकरण अतिरिक्त जिला मे योजीत की गई थी।