हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मेडिकल कालेज में फैकल्टी (डॉक्टर) की भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित किए गए।
नौ डाॅक्टर का चयन-
जिसमें प्रोफेसर, एसो. प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के सौ से अधिक पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति की मंशा थी। बताया जा रहा है कि इस इंटरव्यू में शामिल होने के लिए केवल 12 डॉक्टर पहुंचे। जिसमें नौ का चयन किया गया। जिसमें पैथालॉजी में दो और डेंटल में एक एसोसिएट प्रोफेसर का चयन हुआ है। बाल रोग विभाग, आर्थोपेडिक, माइक्रोबायलॉजी, रेडियोथेरेपी, सर्जरी विभाग में एक- एक असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन हुआ है। आगे की नियुक्ति संबंधी आदेश शासन स्तर से जारी होंगे।