18 जुलाई: आज है सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में रहेगी भक्तों की भीड़

आज 18 जुलाई 2022 है। आज सावन का पहला सोमवार है। आज के दिन भक्त शिव को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-आराधना करते हैं। इस दिन शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, कपूर, दूध, चावल, चंदन और भस्म जैसी चीजें अर्पित की जाती हैं। इस अवसर पर आज मंदिरोें में सवेरे से ही भक्तोें की भीड़ लगी हुई रहती है।

मंदिरों में रहेगी भीड़-

वहीं कांवड़िये गोला और हरिद्वार में महादेव का अभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर निकलने लगे हैं। आज सावन‌ का पहला सोमवार है। इसे देखते शिव मंदिरों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर के बाबा विश्वनाथ व बनखंडी नाथ समेत सभी शिव मंदिरों को फूलमालाओं व रंग-बिरंगी झालरों से सजा दिया गया है।

पूजा व शुभ मुहूर्त-

सावन के पहले सोमवार भगवान शिव की पूजा के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। सुबह 04 बजकर 13 मिनट से लेकर 04 बजकर 54 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से 12.55 तक अभिजीत मुहूर्त रहेग। फिर दोपहर 02.45 से 03:40 तक विजय मुहूर्त रहने वाला है। इस दौरान दोपहर 12.24 से लेकर अगले दिन सुबह 5.35 तक रवि योग रहेगा। इस बीच आप किसी भी वक्त भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं।