रानीखेत (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रानीखेत नगर में एकमात्र पेट्रोल पंप है। जिससे यहां वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है।
डीएम को सौंपा ज्ञापन-
ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ताड़ीखेत ब्लाक के पंचायत प्रतिनिधियों ने पर्यटकों की संख्या को देखते हुए रानीखेत-खैरना-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर एक और पेट्रोल पंप खुलवाने की मांग की है। इस संबंध में जैनोली के बीडीसी सदस्य त्रिभुवन फर्त्याल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि यदि खैरना मार्ग पर ताड़ीखेत की तर्ज पर पेट्रोल पंप खुल जाए तो इससे वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।