June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: उत्तराखंड की पूनम तिवारी बनी डेफ ओलिंपिक में भारतीय टीम की कोच

 2,403 total views,  2 views today

दिनांक 1 से 15 मई तक ब्राजील में आयोजित होने वाली डेफ ओलिंपिक में भारतीय बैडमिंटन टीम की कोच के रूप में अल्मोड़ा , उत्तराखंड की पूनम तिवारी का चयन हुआ हैI
इस डेफ ओलिंपिक में प्रत्येक देश के 4 पुरुष व 4 महिला खिलाड़ी भाग लेंगे तथा इसमें टीम चैंपियनशिप खेली जाएगीI

चैंपियनशिप के लिए अल्मोड़ा की पूनम तिवारी का हुआ चयन

इस ओलंपिक में टीम चैंपियनशिप खेली जाएगी जिसमें 4 पुरुष व 4 महिलायें भाग लेंगी। अल्मोड़ा , उत्तराखंड की पूनम तिवारी का चयन हुआ है।
मूल रूप से अल्मोड़ा ज़िले की रहेने वाली पूनम तिवारी ने पूर्व में कई राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम रोशन किया हैI

वर्तमान में भारतीय रेलवे बोर्ड की है बैडमिंटन कोच

पूनम तिवारी वर्तमान में भारतीय रेलवे की बैडमिंटन कोच भी है। साथ ही वो भारतीय रेलवे बैडमिंटन टीम की चयनकर्ता भी हैI पूनम तिवारी भारतीय जूनियर टीम की भी कोच रही है।

सभी खेल प्रेमियों ने दी बधाई

पूनम तिवारी के डेफ ओलिंपिक में भारतीय टीम की कोच बनने पर उत्तराँचल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए भारतीय टीम को शुभकामनायें भी प्रेषित की है I