June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: इवनिंग स्ट्रोम’’अभियान के अंतर्गत विगत 02 दिनों में अल्मोड़ा पुलिस ने 148 लोगों के विरुद्ध की कार्यवाही, 04 वाहन सीज

 2,634 total views,  2 views today

DIG कुमायूं परिक्षेत्र के निर्देश पर चलाये जा रहे “इवनिंग स्ट्रोम” अभियान में प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिये गए सख्त निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कारवाई की जा रही है।

लगाया जुर्माना-

इसी क्रम में होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान शराब पीने /पिलाने वाले कुल – 47 लोगो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया । सभी होटल,ढाबा,ठेली संचालकों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों तथा चालकों को हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

101 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई-

बिना हेलमेट/रैश ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 101 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। 04 वाहन सीज‌ किये गये । यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।