JEE-Main: जेईई मेन का दूसरा सत्र स्थगित, अब 21 जुलाई को नहीं इस दिन से होगा शुरू

जेईई मेन से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन स्थगित कर दी गई है। जिसकी घोषणा बुधवार को की गई।

25 जुलाई को होगी ‌शुरू-

जिसमें बताया गया है कि अब यह 21 जुलाई की बजाय 25 जुलाई से शुरू होगी। एनटीए ने कहा, ‘जेईई-मेन का दूसरा सत्र 25 जुलाई से शुरू होगा जिसमें करीब 500 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6.29 लाख छात्र परीक्षा देंगे। इन परीक्षा केंद्रों में 17 केंद्र भारत से बाहर है। इसके लिए प्रवेश पत्र गुरुवार से डाउनलोड किए‌ जा सकते हैं।