अल्मोड़ा: जंगली मशरूम खाने से युवक की मौत, एक गंभीर

यहां जंगली मशरूम खाने से युवक की मौत हो गई ।
विकासखंड के सुरईखेत क्षेत्र के जंगलों में काम कर रहे एक नेपाली मजदूर की जंगली मशरूम खाने से मौत हो गई। जबकि दूसरे साथी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। अचेत अवस्था में मिले दोनों मजदूरों को ग्रामीणों ने एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती करवाया था। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जंगली मशरूम एकत्र किए और शाम की सब्जी तैयार की

बिठोली और कांडे के जंगलों से लीसा निकालने का काम करने वाले हस्त बहादुर (52) और दुर्गा बहादुर (55) बिठोली गांव में किराए के मकान में रहते थे। 18 जुलाई को उन्होंने जंगली मशरूम एकत्र किए और शाम की सब्जी तैयार की। बताया जा रहा है कि मशरूम खाने के बाद उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। बीते जुलाई की सुबह वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्राम प्रधान जगदीश सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें जमीन पर अचेत अवस्था में देखा। हालत गंभीर देख ग्रामीण उन्हें रानीखेत ले गए। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया।

दूसरे साथी का चल रहा उपचार

ग्रामीणों के अनुसार एसटीएच के चिकित्सकों ने जंगली मशरूम का विषैला पदार्थ उनके खून में फैल जाने के कारण उनकी स्थिति गंभीर बताई थी। रविवार को हस्त बहादुर (52) की  मौत हो गई। जबकि उसके दूसरे साथी दुर्गा बहादुर का उपचार चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।