कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत हो गई है। जिसमें भारत का शानदार प्रदर्शन हो रहा है। जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दूसरा गोल्ड दिला दिया है।
जेरेमी लालरिननुंगा ने जीता गोल्ड पदक-
भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने 67 किग्रा भार वर्ग में कुल 300 किलो का भार उठाया। स्नैच में 140 किलो का भार उठाया। जिसमें उन्होंने गेम्स का रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं क्लीन एंड जर्क में जेरेमी ने 160 किलो भार उठाया। जेरेमी ने 300 किलो का भार उठाकर गेम्स का रिकॉर्ड बना दिया।
भारत का शानदार सफर शुरू-
इसी के साथ बर्मिंघम में भारत का सुनहरा सफर भी शुरू हो गया है। जेरेमी के इस गोल्ड के साथ ही भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी तक 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल 5 मेडल हो गए हैं। जिसमें इससे पहले शनिवार के दिन भारत को वेटलिफ्टिंग में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिला था। उसी देर शाम मीराबाई चानू ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला गोल्ड मेडल दिलाया। जिसके बाद अब भारत ने दो गोल्ड मेडल जीते हैं।