देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान से सम्मानित हुए पीएम नरेंद्र मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी को रूस में ऑर्डर ऑफ सेंड एंड्रयू द अपोस्टल (Order of St Andrew the Apostle) से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय रूस की यात्रा पर हैं। बीते कल मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कार्यक्रम में इस सम्मान से सम्मानित किया। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन भी दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान आपसी विश्वास का है। मैं यह सम्मान भारत की जनता को समर्पित करता हूं। यह सम्मान पूरे भारतवर्ष का है।