यहां आवासीय घर में सांप मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग द्वारा सांप का रेस्क्यू किया गया।
नगर के मालरोड स्थित मकान में घुसा सांप
जानकारी के अनुसार नगर के मालरोड स्थित एक मकान में सोमवार को अचानक सांप घुसने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद मकान मालिक हरीश अग्रवाल ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग से वन दरोगा भुवन टम्टा मौके पर पहुंचे। और सांप का रेस्क्यू कर लिया गया।
मीट की दुकान में घुसा सांप
इसके अतिरिक्त ग्राम सभा बख में एक मीट की दुकान में सांप घुस गया जिसका रेस्क्यू किया गया। वन दरोगा टम्टा ने बताया कि दोनों स्थानों में रेस्क्यू किये गये सांप कोबरा प्रजाति के है, जिन्हे सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया है।