अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अल्मोड़ा में विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है।
शिव शक्ति पेंथर ने जीता उद्घाटन मैच-
जिसमें शनिवार को हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। धर्म जागरण समन्वय विभाग कुमाऊं प्रमुख अरविंद जोशी ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एकता बिष्ट का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।जिसके बाद उद्घाटन मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिव शक्ति पेंथर की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य रखा। शिव शक्ति पेंथर की ओर से सूरज ने सार्वाधिक 53 रनो का योगदान दिया। जवाब में उतरी स्टेडियम ट्रेनिस की टीम ने अपने पूरे विकेट खोकर मात्र 94 रन में सिमट गई। शिव शक्ति पेंथर के ललित कनवाल ने सार्वाधिक 4 विकेट लिए। इस तरह शिव शक्ति पेंथर ने 75 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका संयज बिष्ट और दिनेश पांडे ने व स्कोरर की भूमिका दीप चंद्र जोशी ने निभाई।
यह लोग रहें मौजूद-
यहां आयोजक मंडल के लियाकल अली खान, मनोज सिंह पवार, संजय वर्मा, गोविंद मटेला, भैरव गोस्वामी, विनित बिष्ट, कैलाश मेहरा, अंकित पांडे, ललित कनवाल, गौरव कुमार, विजय फर्त्याल, रोहित हरकोटिया, चंद्रेक बिष्ट, अनिल कनवाल, सूरज वाणी, विजय नाथ गोस्वामी, प्रदीप टम्टा, जगदीश चौहान, किशन लाल समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।