अल्मोड़ा: मोहर्रम पर नगर में ताजियों का निकला जुलूस, अखाड़े और तलवारबाजी का भी हुआ प्रर्दशन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां‌ बीते मंगलवार को अजुमन सेवा समिति की ओर से मोहर्रम पर देर शाम अल्मोड़ा नगर में ताजियों का जुलूस निकाला गया।

मोहर्रम पर ताजियों का निकला जुलूस-

नगर के भ्यारखोला, लाला बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार, नियाजगंज में कलात्मक ताजिये बनाए गये थे। यहां से देर शाम नियाजगंज से ताजियों को आकर्षक तरीके से सजाकर जुलूस शुरू हुआ। ताजियों का जुलूस लाला बाजार, कचहरी बाजार से मालरोड होते हुए थाना बाजार पहुंचा। थाना बाजार में अखाड़े को अंतिम सलामी की रस्म अदा कर जुलूस का समापन हुआ। इसके बाद ताजिये देर रात करबला ले जाए गये। जहां ताजियों को दफनाया गया। जुलूस के दौरान अखाड़ेबाजों ने लाठी और तलरवारबाजी का प्रदर्शन किया और कर कई करबत दिखाये।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान जुलूस में अनजुंमन सेवा समिति के अध्यक्ष उमर हुसैन, सचिव हाजी नूर खान, उपाध्यक्ष इसरार अहमद, संरक्षक मुमताज कश्मिरी, अखाड़े के उस्ताद मोहम्मद सलाउद्दीन आदि शामिल हुए।