हल्द्वानी:  सांप के डसने से आठ वर्षीय मासूम की मौत 

यहां सांप ने आठ वर्षीय मासूम को डंस  दिया । जिसके बाद उसे परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे ।  जहां बच्चे की मौत हो गई । मौत के बाद से परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है ।


इलाज के दौरान हुई मौत

हल्द्वानी के फुलचौड़ क्षेत्र के निवासी सूरजपाल मौर्य  फुलचौड के समीप महर्षि स्कूल के सामने रहते हैं । मंगलवार को उनके बेटे अनमोल को सांप ने डंस  लिया । परिजनों को जैसी ही इसकी जानकारी हुई वो बच्चे को सुशीला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे । डॉक्टर ने अनमोल की काफी बचाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।