प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर चैकिग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई-
इस कम्र में दिनांक 11/08/2022 को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 उमेश चंद्र ,का0 ललित बिष्ट द्वारा अल्मोड़ा – दन्या मोटर मार्ग पर पेटसाल के पास वाहन संख्या UK01TA 3252 जो दन्या से अल्मोड़ा की ओर आ रही थी, जिसमें कुल 4 सवारियां बैठी थी। जिसे रोक कर चैक किया तो चालक कुंदन सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी खत्याडी अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया।
वाहन किया सीज-
जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर वाहन को मौके पर सीज कर वाहन में बैठे सभी सवारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन मे बिठाकर गंतव्य को रवाना किया गया। वाहन चालक के ड्राईविंग लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।