शिमला में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से आठ मंजिला इमारत ढही

बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ रही है। जिसके चलते हादसों का खतरा भी बना हुआ है। ऐसी ही एक खबर हिमांचल प्रदेश से सामने आई है। 

8 मंजिला इमारत ढहने से क्षतिग्रस्त-

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता के अनुसार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी में आठ मंजिला इमारत ढह गयी। जिसमें नुकसान की खबरें सामने आई है। उन्होंने इमारत में रहने वालों को वित्तीय सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

कोई हताहत नहीं-

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है। यह घटना गुरूवार दोपहर की बताई जा रही है।