राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को उनके जन्‍म दिन पर प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति ने बधाई दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 76 वर्ष के हो चुके हैं, श्री कोविंद का जन्म साल 1945 में कानपुर देहात के एक छोटे से गांव परौख में हुआ था, उन्होंने 25 जुलाई, 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी।

सादगी, ऊंचे विचारों और विलक्षण दूरदृष्टि के लिए जाने जाते
उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके जन्‍म दिन पर बधाई दी है। शुभकामना संदेश में श्री नायडू ने कहा कि राष्‍ट्रपति कोविंद अपनी सादगी, ऊंचे विचारों और विलक्षण दूरदृष्टि के लिए जाने जाते हैं। श्री नायडू ने उनके स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य की कामना की।

प्रधानमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्‍म दिन की शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि श्री कोविंद ने स्‍वयं को पूरे राष्‍ट्र के लिए समर्पित किया है। निर्धन और समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए उनका प्रयास अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री ने उनके दीर्घायु और स्‍वस्‍थ जीवन की कामना की।