अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में नहीं संचालित हुई ऑफलाइन कक्षाएं

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में 1 अक्टूबर को ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाया। परिसर प्रशासन को फिलहाल ऑफलाइन कक्षा संचालन को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।

एसऒपी का है इंतजार-

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने घोषणा की थी कि एक अक्टूबर से प्रदेश में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।लेकिन शुक्रवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाया। परिसर प्रशासन को एसओपी का इंतजार है।अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण बिष्ट ने बताया कि फिलहाल परिसर में कोई आदेश नहीं पहुंचे हैं इस विषय को‌ लेकर दोपहर बाद बैठक की जाएगी।