सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई इसका इस्तेमाल कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिचितों और अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज़ के बारे में अपडेट लेना चाहता है। और इसके साथ ही व्यक्ति अपने रोजमर्रा के जीवन और ख़ास मौकों पर ली गई तस्वीरों, विडियोज और चैटिंग के माध्यम से लोगों को अपने बारे में भी अपडेट करना चाहता है। यही वजह है कि आज के जमाने में सोशल मीडिया चैटिंग ऐप्स काफी लोकप्रिय हैं। और ये चैटिंग ऐप अपने यूजर्स को लुभाने के लिए समय समय पर नए नए फीचर्स अपडेट करते रहते हैं।
व्हट्सएप लेकर आया है कमाल के नए फीचर्स
सोशल मीडिया का सबसे लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप की जो इस बार भी कमाल के फीचर्स लेकर आया है । जिसमें यूजर्स के ग्रुप को छोड़ने पर उसके बारे में किसी और यूजर को जानकारी नहीं मिलेगी । लेकिन, ग्रुप एडमिन्स को इसकी जानकारी पहले की तरह मिलती रहेगी। व्हाट्सएप के कई फीचर्स प्राइवेसी के हिसाब से काफी अहम हैं । इसमें सबसे जरूरी फीचर ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर को हाइड करने का है। इसके अलावा व्यू वंस वाले मैसेज के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का ऑप्शन शामिल है। कंपनी ने कहा है कि व्हाट्सएप के ये सभी फीचर्स यूजर्स के लिए इस महीने से जारी कर दिए जाएंगे।
ऑनलाइन स्टेटस
यूजर्स को ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर को कंट्रोल करने की सुविधा भी दी गई है। इससे यूजर्स सेलेक्ट कर पाएंगे कि वो अपना ऑनलाइन स्टेटस किसके साथ शेयर करना चाहते हैं।
व्यू वंस मैसेज
एक नए फीचर के आधार पर यूजर व्हाट्सएप के व्यू वंस मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे। इसके लिए सेंडर को ब्लॉक स्क्रीनशॉट का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।