समस्त विद्यालयों शिक्षा उत्तराखंड को राज्य परियोजना निदेशक ने भोजन वितरण के संबंध में दिए गए ये निर्देश
पीएम पोषण के अंतर्गत छात्र छात्राओं को भोजन वितरण के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक उत्तराखंड बंसीधर तिवारी द्वारा समस्त विद्यालयों शिक्षा उत्तराखंड को परिपत्र प्रेषित किया गया ।
भोजनमाताओं द्वारा जूते / चप्पल पहन कर छात्र-छात्राओं को भोजन वितरण किया जा रहा है
पत्र में यह कहा गया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यह संज्ञान में आ रहा है कि भोजनमाताओं द्वारा जूते / चप्पल पहन कर छात्र-छात्राओं को भोजन वितरण किया जा रहा है साथ ही कतिपय विद्यालयों में शिक्षकों / अन्य के द्वारा भी बच्चों के भोजन ग्रहण करने वाले स्थान पर जूते पहन कर ही विचरण किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है एवं संस्कारहीन भी है। इस प्रकार जूते / चप्पल / सैंडल पहन कर भोजन ग्रहण करने वाले स्थान पर विचरण करने से जूते चप्पल से गंदगी भोजन की थाली में गिरने की प्रबल संभावना होती है। इस संबंध में अपेक्षा है कि बच्चों को टाट-पटटी में पंक्तिबद्ध बैठाने के पश्चात भोजन वितरण का कार्य किया जाये। भोजनमाता हैडकवर / ग्लव्स पहनकर भोजन वितरण करेंगे एवं सैंडल, जूते, चप्पल पहनकर भोजन वितरण का कार्य कदापि नहीं करेंगे तथा किसी भी दशा में बच्चों के भोजन ग्रहण करने वाले स्थान पर जूते पहनकर तथा अनावश्यक चहल कदमी नहीं करेंगे।
तत्काल कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाये
अतः समस्त विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड को यह निर्देशित किया जाता है कि सभी विद्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी करें एवं समय समय पर निरीक्षण कर विद्यालयों में ऐसी स्थिति पाये जाने पर तत्काल कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाये।