मुख्य सचिव ने वनाग्नि सुरक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने बुधवार को सचिवालय में वनाग्नि सुरक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को वनों में लगने वाली आग को रोकने के लिए बेहतर प्लान बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ‘प्रिवेन्शन ऑफ फायर’ हमारा मुख्य फोकस में होना चाहिए।

सटीक रिस्पांस के ज़रिए वनों को वनाग्नि से बचाया जा सके

मुख्य सचिव ने कहा कि वनाग्नि रोकने के लिए विशेषज्ञ एजेंसियों जैसे FRI देहरादून और IIT रूड़की को साथ लेकर टाइअप करें तथा सभी स्टॉफ को भी ट्रेंड किया जाए, ताकि सटीक डेटा सर्वे और सटीक रिस्पांस के ज़रिए वनों को वनाग्नि से बचाया जा सके।

ट्रांसमिशन (विद्युत) लाइनों से आग लगने को रोकने के लिये स्थायी और बेहतर प्लान बनाने के निर्देश दिये

मुख्य सचिव ने जंगल से गुजरने वाली ट्रांसमिशन (विद्युत) लाइनों से आग लगने को रोकने के लिये स्थायी और बेहतर प्लान बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने जंगल की आग के प्रति जनता को संवेदनशील बनाने और उनकी सहभागिता बढ़ाने की ओर काम करने के भी निर्देश दिए।