March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: सीएम धामी को सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया

 2,183 total views,  2 views today

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में औद्योगिक संगठन, हरिद्वार सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन(सेवा), भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं रूड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भेंट की।

सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के बारे में बताया

प्रतिनिधियों ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने सरकारी विभागों में खरीद में स्थानीय उद्योगों को वरीयता देने, निर्यात संवर्द्धन और अन्य विषयों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।

ब्रांड एम्बेसडर बनाया है

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि राज्य में उद्योगों की बेहतरी के लिये सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं। भविष्य में और अधिक उद्योग राज्य में स्थापित हों, इसके लिये हमने उद्यमियों को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।