नैनीताल : दिनांक 22-09-2021 को वादिनी निवासी जयदेवपुर थाना मुखानी ने चौकी लामाचौड़ को सूचना दी गई कि दिनांक 17-09-2021 को उनके पति नाराज होकर घर से कहीं चले गए हैं जिन की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है तथा परिजनों के द्वारा 05 दिनों से लगातार ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है परंतु अभी तक नहीं मिले ।
परिजनों के सुपुर्द किया गया
सूचना पर श्री निर्मल लटवाल चौकी प्रभारी लामाचौड़ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा की सहायता से व क्षेत्र में पतारसी, सुरागरसी कर गुमशुदा उपरोक्त गुमशुदा व्यक्ति को रानीबाग काठगोदाम से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।