March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त हिंदू युवा वाहिनी व उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूंका बिजली विभाग का पुतला.. दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

लालकुआं नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से अघोषित विद्युत कटौती से नाराज हिंदू युवा वाहिनी एवं उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग का पुतला दहन करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

युवाओं ने विद्युत विभाग का पुतला दहन कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आज क्षेत्रवासियों का गुस्सा सामने आ गया। आक्रोशित युवाओं ने विद्युत उपखंड कार्यालय के सामने जबरदस्त प्रदर्शन के बाद विद्युत विभाग का पुतला दहन किया और उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

बिजली कटौती से हो रही है आम जनता को परेशानी

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता व उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं प्रवक्ता इमरान खान के सयुंक्त नेतृत्व में एकत्रित क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कहा कि अघोषित बिजली कटौती के कारण क्षेत्र के किसान, व्यापारी सभी आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

6 से 8 घंटे तक हो रही है विद्युत कटौती

रोजाना 6 से 8 घंटे तक हो रही विद्युत कटौती से नागरिक उमस भरी गर्मी से बेहाल है। तथा उक्त विद्युत कटौती के चलते नगर की पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गई है। उन्होंने लालकुआ विधानसभा क्षेत्र में की जा रही विद्युत कटौती अभिलंब बंद न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

मौजूद रहे

इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं प्रवक्ता इमरान खान, हिन्दू युवा वाहिनी के नगर महामंत्री जीतू नेहरा, समाजसेवी मुकेश कुमार, मनोज डौबी, इमरान अली, सलमान शाह, विक्की कश्यप, बासू शर्मा, सौरभ चमौली, विनय कुमार कुशवाहा, हिमांशु डौबी, राहुल कश्यप, हिमांशु टम्टा, सुनील कुमार, जगदीश शर्मा सहित कई युवा मौजूद रहे।