2,887 total views, 2 views today
आज दिनांक 23/04/2022 को एस. एस. जे. परिसर अल्मोड़ा में कर्नल मनोज कुमार कांडपाल, एडम ऑफिसर मेजर अनीता जेठी व डी. एस. डब्लू (अधिष्ठता छात्र कल्याण) प्रो. इला साह ने 24 यू. के. बालिका वाहिनी के एनसीसी कक्ष का निरीक्षण किया।

कैडेट्स को एनसीसी के बारे में बताया
कमान अधिकारी कर्नल एम.के.कांडपाल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए एन.सी.सी. के बारे में बताया। साथ में ए.एन.ओ.ले. डॉ. ममता पंत से कहा कि आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं आगे भी आप एन. सी.सी. में इस तरह का कार्य करते रहें।
उपस्थित रहे
कैडेट्स के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर 24 यू. के. बालिका वाहिनी के सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड: जल्द 116 सीएचओ होंगे नियुक्त, विभिन्न जनपदों में रिक्त वेलनेस सेंटरों पर की जाएगी तैनाती
अग्निवीर को लेकर जरूरी जानकारी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज