10 सितंबर से सर्बिया में  होने वाली विश्व सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, देखें लिस्ट

10 सितंबर से सर्बिया में  होने वाली विश्व सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 10 सदस्यीय पुरुष फ्री स्टाइल टीम का नेतृत्व राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पुनिया करेंगे जबकि नौ सदस्यीय महिला टीम की अगुवाई राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट करेंगी।

पुरुष टीम इस प्रकार है- 

रवि दहिया, पंकज मलिक, बजरंग पुनिया, नवीन मलिक, सागर जगलान, दीपक मिरका, दीपक पुनिया, विक्की हुड्डा, विक्की चाहर और दिनेश धनखड़।

महिला टीम इस प्रकार है-

 अंकुश, विनेश फोगाट, सुषमा शौकीन, सरिता मोर, मानसी अहलावत, सोनम मलिक, शैफाली, निशा दहिया, ऋतिका और प्रियंका।

पहलवानों का चयन लखनऊ और सोनीपत में हुआ


इन पहलवानों का चयन लखनऊ और सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्रों में हुए ट्रायल में किया गया। बजरंग पुनिया, रवि दहिया और दीपक पुनिया को ट्रायल से छूट दी गई थी।