काठगोदाम और हल्द्वानी से यात्रा करने वाले कुमाऊं और मैदानी इलाकों के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है । अब लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन फिर से काठगोदाम से होगा ।
काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस 2 सितम्बर से अपनी यात्रा काठगोदाम से प्रारंभ कर लखनऊ तक जायेगी
पूर्वोत्तर रेलवे मंडल इज्जत नगर की ओर से जारी सूचना के अनुसार 15043 लखनऊ -काठगोदाम एक्सप्रेस 1 सितम्बर 2022 से काठगोदाम तक पहुंचेगी और वही टर्मिनेट होगी, जबकि 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस 2 सितम्बर 2022 से अपनी यात्रा काठगोदाम से प्रारंभ कर लखनऊ तक जायेगी। इस गाड़ी का ओरिजिनेशन काठगोदाम से ही होगा।