महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर कल भारत में होगा राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा झंडा

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन पर भारत में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

भारत में राजकीय शोक-

जिस पर अब भारत सरकार ने फैसला किया है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद पूरे भारत में 11 सितंबर को एक दिन का राजकीय शोक होगा। जिस पर रविवार को झंडा आधा झुका रहेगा। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने अपने बयान में उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय ध्वज पूरे भारत में उन सभी भवनों पर फहराया जाएगा जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है। साथ ही ये भी कहा गया है कि राजकीय शोक के दिन कोई भी आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।