उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कोरोना कहर के बाद उत्तराखंड में डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। इसी बीच बच्चों में अब नया खतरा मंडराने लगा है।
एचएफएमडी बीमारी का खतरा-
उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच बच्चों पर एचएफएमडी बीमारी का खतरा बढ़ने लगा है। छोटे बच्चों को ये बीमारी अपनी चपेट में ले रही है। ये बीमारी एक से दस साल तक के बच्चों में देखी जा रही है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर-
इस संबंध में प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि इसपर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। अभी तक देहरादून में पांच ऐसी बीमारी के केस आ चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। यह बीमारी फैल सकती है इसलिए बच्चों को घर पर ही रखें। एक बच्चे से कई और बच्चे संक्रमित हो सकते हैं। इस बीमारी से 6-7 दिनों में बच्चे ठीक हो जाते हैं। इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।