1,779 total views, 2 views today
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के साथ आयोजित बैठक में टेलीमेडिसिन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए टेलीमेडिसिन से उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में भी उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं और इसके लिए एक सिस्टम विकसित किए जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए विश्व स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जाए।
प्राइवेट स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को भी इस सेवा के माध्यम से जोड़ा जाए
उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों के प्राइवेट स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को भी इस सेवा के माध्यम से जोड़ा जाए। उन्होंने ओपीडी आदि के वेटिंग टाइम को भी न्यूनतम किए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर प्रभारी सचिव श्री आर. राजेश कुमार एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलेजा भट्ट सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
गणतंत्र दिवस परेड में इस राज्य की झांकी ने मारी बाजी, मिला पहला स्थान, देखें
अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
बागेश्वर: क्रिकेट प्रतियोगिता में मयूं की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला