अल्मोड़ा: आज भारी बारिश का रेड अलर्ट,सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र‌‌ बंद

उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ऑरेंज और कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

आज सभी स्कूल बंद-

जिसमें आज अल्मोड़ा जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच उत्तराखंड आपदा प्रबंधन केन्द्र और मौसम विभाग ने अल्मोड़ा और आसपास के इलाकों में 15 सितंबर को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। जिस पर आज अल्मोड़ा के जिला अधिकारी ने जिले में सभी स्कूलों को अवकाश रखने का आदेश दिया है। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों में आज अवकाश रहेगा।