क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। अगले महीने की 16 तारीख से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होने वाला है। जो आॅस्ट्रेलिया में होगा।
क्रिकेट टीम की नई जर्सी-
जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होने जा रहे मुकाबले से करेगी। इस सबसे पहले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई टी20 जर्सी लांच हो गई है।
‘मेन इन ब्लू’ अवतार में दिखेंगे खिलाड़ी-
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल किट किट पार्टनर ‘एमपीएल स्पोर्ट्स’ द्वारा मुंबई में 18 सितंबर (रविवार) को जर्सी की लॉन्चिंग की गई। पिछली बार टी20 वर्ल्ड में भारतीय टीम की जर्सी पूरी तरह नेवी ब्लू कलर की थी। लेकिन इस बार जर्सी का कलर स्काई ब्लू है। इसके कंधे पर डार्क ब्लू कलर का समावेश है। वहीं अब टी20 में भारतीय महिला टीम के जर्सी का कलर भी ऐसा ही रहने वाला है।