बागेश्वर: सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने निकाली जागरूकता रैली

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आ रही है ।  सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्म निरपेक्ष युवा मंच के लोगों ने जागरूकता रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए तहसील  पहुंचे व  तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

सरकारी नौकरी को लाखों रुपये में बेचने का काम चल रहा है

सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्म निरपेक्ष युवा मंच के लोगों ने जागरूकता रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए तहसील  पहुंचे। मंच से जुड़े लोग गुरुवार को नुमाईशखेत मैदान में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकारी नौकरी को लाखों रुपये में बेचने का काम चल रहा है। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।