अल्मोड़ा: प्रादेशिक विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगित अंडर-17 में अल्मोड़ा रहा चैंपियन

अल्मोड़ा में तीन दिवसीय प्रादेशिक विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी और पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में राज्यभर के नौ जिलों के अंडर-14, 17 और 19 बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

बुधवार देर शाम  से खेली गई टीम चैंपियनशिप

  हेमवती नंदन बहुगुणा के इंडोर स्टेडियम में हो रही प्रादेशिक विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में बुधवार देर शाम टीम चैपियनशिप खेली गई। इसमें  अंडर-14 बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ ने प्रथम, रुद्रप्रयाग ने द्वितीय, देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर- 17 आयु वर्ग में अल्मोड़ा, पौड़ी, चमोली और अंडर-19 आयु वर्ग में देहरादून, चमोली, और पिथौरागढ़ क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। गुरुवार को प्रतियोगिता में देर शाम एकल मुकाबले खेले गये। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अर्चना खत्री, विक्रम सिंह, विनोद कुमार ने निभाई।

राज्य भर से नौ जिलों की टीमें ले रही हिस्सा

अल्मोड़ा में आयोजित बालिकाओं की अलग-अलग वर्गों में आयोजित प्रादेशिक विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में राज्य भर से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, उधमसिंहनगर, रुद्रप्रयाग, चमोली समेत नौ जिलों की टीम ने हिस्सा लिया है । 

ये रहे मौजूद

मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट, उत्तराखंड बैडमिंटन संघ सचिव बीएस मनकोटी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण गुज्याल, शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री डॉ. कैलाश सिंह डोलिया, चंद्र मोहन सिंह, भाष्कर काला, जयपाल अधिकारी, नवीन वर्मा, धन सिंह धौनी, पंकज टम्टा, शिव दत्त पांडे, शिवराज बनकोटी, सुरेश वर्मा, सुनील बिष्ट, भूपाल सिंह चिलवाल, दीपक वर्मा, महेश भंडारी, मनीषा तिवारी, बेवी जैड़ा, नीरू पांडे, पूनम बिष्ट, सुजाता शर्मा, रितु पांडे, इंद्रा अल्मिया, ज्योति भारती आदि शिक्षक और खेल प्रेमी मौजूद रहे।