उत्तराखंड: छोटे पोस्ट ऑफिस को डाक विभाग में विलय करने की तैयारी, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में डाक विभाग अब अपने छोटे पोस्ट ऑफिस को बैंक की तर्ज पर विलय करने की तैयारी कर रहा है।

जानें-

जिसमें यह कहा जा रहा है कि डाक विभाग अन्य किसी में नहीं, बल्कि अपने विभाग में ही पोस्ट ऑफिस का विलय करेगा। ऐसे में विभाग इन पोस्ट ऑफिसों को उन बड़े डाकघर में शामिल करने की तैयारी कर रहा, जहां कामकाज ज्यादा होने के साथ कर्मियों की कमी हैं। प्रदेश में डाक विभाग के सात मंडल हैं। दून डाक मंडल में देहरादून और हरिद्वार जिले आते हैं, जबकि नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़ और टिहरी के डाक मंडल में प्रदेश के अन्य जिले आते हैं।